15 Feb 2017

"मैं सेहरा बांध के आऊंगा" तैयारी जोर सोर से



"पटना से पाकिस्तान" और "मेहंदी लगा के रखना" के अपर सफलता के बाद पूरी टीम अपनी आगामी फिल्म "मैं सेहरा बांध के आऊंगा" के तैयारी जोर सोर से कर दी है जिस की शूटिंग की तैयारी चल रही है और जल्द ही आप लोगों के सामने ये फिल्म आएगी! फिल्म के निर्देशक हैं - रजनीश मिश्रा और टीम ,एवं स्टार कास्ट है- खेसारी लाल यादव, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, परमहंस सिंह, आनंद मोहन, संजय महानंद, गोपाल राय एवं किरण यादव ! एक बात चित में फिल्म के निर्माता अनंजय राघराज ने कहाँ की उन्हें अपनी पिछले फिल्मो की तरह इस फिल्म को भी लोगो का प्यार मिलेगा जिससे हम उन्हें मनोरंजन कर पाएंगे।

Top Ten Bhojpuri Legend, Films, Actor, Actress, Singers, Albums, Songs, Video, Music Company and Production Company
Related Post

post written by:

Related Posts

0 comments: