29 Sept 2021

आज सूरत  में फिल्म रघु राज  का  मुहर्त - Film Raghu Raj Muharat

ईश्वर के कृपा और फिल्म मेकर के कठिन मेहनत और लगन से भोजपुरी फिल्म रघु राज तेज गति से अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है. पिछले महीने दिल्ली में पोस्टर लांच के साथ शुरू हुआ ये सफर अब मुहर्त और शूटिंग के करीब पहुंच चूका है. जैसा की आप लोगो को पता होगा की पिछले सप्ताह इस फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग मुंबई में पूरा किया गया था.

आज 25 सितम्बर को गुजरात के सूरत में भोजपुरी मूवी रघु राज का मुहर्त किया जायेगा और इसी के साथ इस फिल्म का शूटिंग भी शुरू हो जायेगा। मुहर्त के दौरान कुछ विशिष्ट लोग भी उपस्थित रहेंगे जिसमे राज नेता, ब्यूरोक्रेटस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उपस्थित रहेंगे। हमारे जानकारी के अनुसार कुछ विशिष्ट अतिथि के नाम इस प्रकार इस प्रकार है -
श्री इसम सिंह(Senior Superintendent of Police- National Human Rights Commission (NHRC) Headquarter Delhi)
श्री आर. डी सिंह(Senior Police Inspector (Asst. Commandent incharge- Recruitment Board.-Delhi Headquarters)
डा. श्री राम अवतार शर्मा (Senior Advocate (Supreme court of india)
श्री जिग्नेश पटेल((counceller - Olpad)
श्री नीलेश पटेल (Secretary sahkari samiti Bhatgam)
Vicky Singh Dasaundhi actor

Ocean films & Ocean Media Networks के बैनर तले बनाये जा रहे इस फिल्म के निर्देशक है शेखर बी कुमार और ललित पहलवान। फिल्म में संगीत है सी. बी. दिनेश का और गीत है राजेश मिश्रा जी का और कोरियोग्राफी है दिलीप मिस्त्री और स्टोरी है ललित पहलवान का.

फिल्म रघु राज के स्टार कास्ट(star cast) की बात करे तो इस फिल्म को लीड करेंगे विक्की सिंह(Vicky Singh), रौशनी चौबे(Raushani Chaubey), देव सिंह(Dev Singh), समर्थ चतुर्वेदी (Samrath Chaturvedi), राम सुजान सिंह(Ram Sujan Singh), जुगांत पांडेय(Jagat Pandey), करण सिंह(Karan Singh), सोनू कुमार, नीरज श्रीवास्तव, सावन कुमार आदि. फिल्म का निर्देशन करे रहे है शेखर बी कुमार और ललित पहलवान।

फिल्म के कहानी के बारें में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. फिल्म मेकर्स का कहना है भोजपुरी मूल्यों को ध्यान में रखकर इस फिल्म को बनाया जा रहा है जिससे भोजपुरी सभ्यता और संस्कृति का पता चलेगा।

Actress raushani Chaubey

20 Sept 2021

मोहन राठौर खुश  नजर आये  फिल्म  रघु राम  के  गानो  को गा कर
bhojpuri movie raghu song recording complete

जैसा की आप लोगो को पता होगा की पिछले महीने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भोजपुरी फिल्म रघु राम का पोस्टर लॉच हुआ था जिस अवसर पर राजनेता और और ब्यूरोक्रेट्स उपस्थित थे. खबर है की अब इस फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग मुम्बई में पूरा कर लिया गया है। इस फिल्म में भोजपुरी के जाने माने गायक मोहन राठौर, अलोक कुमार , खुशबु जैन और पामेला जैन आदि कलाकारों ने अपनी आवाज़ दी है और संगीत दिया है सी बी दिनेश ने. गीत है है राजेश मिश्रा जी का। मोहन राठौर और और अलोक कुमार ने तीन-तीन गाने गाये है. मोहन राठौर लाइव म्यूजिक पर पारम्परिक गीत गा कर काफी प्रसन्न दिख रहे थे। उन्होंने एक वीडियो बनाकर फिल्म से जुड़े लोगो को बधाई दिया और अच्छे फिल्म बनने की उम्मीद जताई।


film raghu ram poster launch

आपको बताते चले की 25 सितम्बर को इस फिल्म का मुहर्त गुजरात के सूरत में किया जायेगा और अगले दिन से फिल्म का शूटिंग भी शुरू हो जायेगा। मुहर्त के दौरान कई जाने- माने लोग वहां पे उपस्थित रहेंगे।

फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो इस फिल्म को लीड करेंगे विक्की सिंह और रोशनी चौबे। विक्की सिंह ट्रेंड थिएटर आर्टिस्ट और डांसर है जिन्होंने दिल्ली के एस. आर. सी. से कोर्स किया है और सुनील शेट्टी के साथ बॉलीवुड फिल्मो के लिए वर्कशॉप भी किया है और इसके अलावा वो म्यूजिक वीडियो में भी परफॉर्म किया है. एक्ट्रेस रौशनी चौबे सूरत की फेमस मॉडल है जो पेशे से डॉक्टर भी है जिन्होंने साउथ के दो फिल्मो और एक मराठी फिल्म में अभिनय किया है और अब भोजपुरी फिल्म में वो डेब्यू कर रही है बाकी दूसरे कलाकारों की बात करे तो उनमे प्रमुख है अमित शुक्ला, दबंग फेम सूजान सिंह, करण सिंह और कई अन्य कलाकार।



3 Apr 2021

अक्षरा सिंह  का न्यू सांग बॉयफ्रेंड बदलने का नया तरीका

भोजपुरी के मेल एक्टर और सिंगर अक्सर अपने फिल्मो और गानो के लिए के सुर्खिय बटोरते रहते है लेकिन इस बार एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह(singer Akshara Singh) अपने नए सांग को ले के सुर्खिया बटोर रही है. अक्सर फिल्मो में , गानो में और जोक्स में गर्ल फ्रेंड बनाने के तरीके बताते रहते है लेकिन इस ट्रेंड के उल्टा अक्षरा सिंह अपने गाना में बॉयफ्रेंड बदलने का नया तरीका(Boy Friend Badalane Ka Naya Tarika) बता रही है.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह(Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने अपना नया हिंदी रैप सांग 'बॉयफ्रेंड बदलने का नया तरीका' लेकर आई हैं. जिसे अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब(Akshara Singh Official Youtube Channel) पर रिलीज किया गया है. इस सॉन्ग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जिस वजह से इस कुछ ही घंटो में लाख ज्यादा व्यूज मिल गए. इस गाने में अक्षरा सिंह रैप करती हुई भी नजर आ रही हैं.

जैसा की आपको पता होगा अक्षरा सिंह इन दिनों प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ फिल्म विवाह 2(Vivah 2) और दिनेश लाल यादव के साथ फिल्म जान लेबू का(Jaan Lebu Ka) में काम कर रही है.
इससे पहले अक्षरा सिंह का एक और गाना 'मोरे होंठवा से नथुनिया' (More Honthwa Se Nathuniya) रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूबसराहा था. जैसा की आपको पता होगा की अक्षरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. Contact us on whats App No. -   91-9718810791

14 Nov 2020

भोजपुरी फिल्म जन्मदाता का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट
First look poster of bhojpuri film Janmdata

दिवाली जैसे शुभ पर्व का इंतजार सभी को होता है और ऐसे शुभ घडी में में लोग माँ लक्ष्मी की पूजा के साथ -साथ नए काम का भी शुरुवात करते है और पहले से चल रहे अपने काम का आगे बढ़ने के लिए माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करते है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इससे अलग नहीं है.आज दीवाली के अवसर पर कई फिल्मो का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. इन्ही फिल्मो में से एक फिल्म है "जन्मदाता" जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही इस फिल्म के निर्माता है सुशील कुमार उर्फ (यश सिंह) और फिल्म का निर्देशन का रहे है -रुस्तम अली चिस्ती।
फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करे तो उनमे प्रमुख है-हर्षबर्धन निराला, कनक यादव, नीलम नीलू, सपना पांडे ,अयाज़ खान, शुभांगी गिरी आदि. इस फिल्म को संगीत से सवारा है साहिल खान ने और गीतकार है सुमित सिंह चंद्रवंशी, सोनू शर्मा और बलिस्ट बेहद। फिल्म जन्मदाता के लेखक है अरविंद यादव और छायांकन है विजय महाजन का, संकलन कृष्णा मुरारी का, मारधार है अली मंसूर का, नृत्य है प्रशुन यादव, विभास एस दास और संजय सुमन कला है बाबा बजनियाँ का.
कोविड 19 के चलते फिल्मो के कम्पलीट होने में बहुत समय लगा है अब जब प्रस्थितिया सामान्य हो रही है तो जल्द ही इस फिल्म को रिलीज किया जायेगा। फिल्म मेकर्स इस फिल्म को लेकर काफी आशान्वित है और उम्मीद करते है ये फिल्म भोजपुरीया जनता को मारोंजन करने में सफल होगी.

Contact us on whats App No. -   91-9718810791

11 Nov 2020

Dhanteras में जरूर करें ये  काम, बदल जाएगी आपकी किस्मत |
Atlanta kashyap astrologer

धनतेरस अर्थव्यवस्था का महापर्व है। भारत सरकार ने धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है | दिवाली का पर्व धनतेरस (Dhanteras) से शुरू होता है | कुबेर भगवान का त्यौहार धनतेरस इस बार शुक्रवार यानी 13 नवंबर को है | धनतेरस दो शब्दों से मिलकर बना है धन + तेरस इसका अर्थ है धन और दिन 13 |
मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उसमें लाभ होता है, धन-धान्य के भरेंगे भंडार | धन संपदा में वृद्धि होती है | इस दिन लक्ष्मी की पूजा की जाती है | धन्वंतरि भी इसी दिन अवतरित हुए थे इसी कारण इसे धन तेरस कहा जाता है | दीपावली के अवसर पर कार्तिक त्रयोदशी-धनतेरस को भगवान धन्वंतरि की पूजा करने के बाद इंसान की हर कामना पूरी होती है और उन्हें शुभ लाभ मिलता है | देवताओं व असुरों द्वारा संयुक्त रूप से किये गये समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त हुए चौदह रत्नों में धन्वन्तरि व माता लक्ष्मी शामिल हैं |
धनतेरस, दीपावली पर जरूर करें ये उपाय, होगा लाभ, रहेगी धनवर्षा, मान्यता है कि धनतेरस के दिन, अनमोल खजाना, धन 13 गुणा वृद्धि होती है | धनतेरस के दिन पूजा करने के बाद इंसान की हर कामना पूरी होती है और लाभ मिलता है |
(1) धनतेरस या दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर पूजन करने के बाद रात को 21 चावल के दाने को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर धन रखने वाली जगह पर रख दें | धनतेरस के दिन इस उपाय से आर्थिक संपन्नता आती है |

(2) अगर आपके पास धन नहीं टिकता है या फ‍िर हमेशा ही धन की कमी रहती है | तो धनतेस से दीपावली के दिन तक आप देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान लौंग जरूर चढ़ाएं | ध्‍यान रखें क‍ि पूजा के दौरान लौंग का केवल एक ही जोड़ा अर्थात दो लौंग चढ़ाना है | ध्यान रहे कि लौंग साबुत हो, टूटी हुई न हो। अन्‍यथा लाभ नहीं म‍िलता |
(3) अचानक धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाएं और उसके पास में 13 कौड़ी को रख दें, बाद में 13 कौड़ियां के लेकर आधी रात के समय घर के प्रत्येक कोने में रख दें | या फिर आधी रात के बाद ये कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अचानक धन संपदा प्राप्ति होती है | और या फिर 13 कौड़ी को अपने पैसे रखने वाली जगह पर लाल कपड़े में लपेटकर रख दें। इस उपाय से घर पर पैसों की कभी कमी नहीं रहेगी |
(4) धनतेरस या दीपावली की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं | बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें, साथ ही दीए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इस उपाय से भी धन का आगमन होने लगता है |
(5) धनतेरस या दीपावली पर पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें | पूजा के बाद इन्हे तिजोरी में रख दें। इस उपाय से बरकत बढ़ती है |
Atlanta kashyap astrologer

(6) धनतेरस या दीपावली
का एक सबसे अचूक तरीका यह है कि इस दिन किसी किन्नर को अवश्य दान दें और उससे एक या दो रुपए का एक सिक्का मांग लें | यदि किन्नर आपको वो सिक्का खुशी से दे तो बहुत अच्छा रहता है | अन्यथा आप उनसे इसके लिए निवेदन भी कर सकते हैं | किसी किन्नर से लिए उस सिक्के को अपनी तिजोरी व पर्स में रखें इससे हमेशा धन बना रहता है |
(7) धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी करना बहुत शुभ होता है | ऐसा माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर से जुड़ा आर्थिक संकट दूर होता है | धनतेरस के दिन खरीदे गए झाड़ू को दिवाली के दिन पूजा कर इस्तेमाल करना चाहिए | यह झाड़ू घर से नकारत्मक ऊर्जा और दरिद्रता को दूर करते हैं|
(8) धनतेरस धनतेरस या दीपावली के दिन उस पेड़ की टहनी को तोड़कर घर लाएं जिसमें अक्सर चमगादड़ डेरा जमाएं रहते हों | इस टहनी को घर के मुख्य कमरे में रखने से व्यक्ति को मान-सम्मान, पद प्रतिष्ठा और धन संपदा प्राप्ति होती है |
Atlanta kashyap astrologer

(9) धनतेरस या दीपावली पर
पर गोमती चक्र के उपाय से आने वाले दिनों में व्यक्ति के पास से धन की कमी दूर हो जाती है | धनतरेस पर पांच गोमती चक्र पर चंदन लगाकर लक्ष्मी पूजन करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें |
(10) धनतेरस या दीपावली की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं | बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें | साथ ही दीए में थोड़ी केसर भी डालें |
(11) धनतेरस या दीपावली को विधिवत पूजा के बाद चांदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए | इसके बाद प्रतिदिन इनकी पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती और घर में सुख-शांति भी बनी रहती है |
(12) धनतेरस पर कुबेर यंत्र खरीदें और इसे अपने घर, दुकान के गल्ले या तिजोरी में स्थापित करें | इसके बाद 108 बार इस मंत्र ‘’ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा ‘’ का जाप करें। ये मंत्र आपके धन की कमी के संकट को हर लेगा |
(13) दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें | पूजा होने के बाद हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है |
(14) इस दिन आप किसी मंदिर में जाकर केले का पौधा या कोई सुगंधित पौधा लगाएं | जैसे-जैसे ये हरे भरे और बड़े होंगे, आपको जीवन में भी सफलताएं बढ़ेंगी |
(15) धनतेरस की पूजा एवं दीपावली में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़कें | इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है | इसके अलावा यह जल पूजा में शामिल लोगों पर भी छिड़कें | धनतेरस के दिन अपने परिवार के सदस्यों के लिए सामान या उपहार खरीदें | बाहरी लोगों के लिए कोई उपहार नहीं खरींदे |
(16) खर्च करने होंगे सिर्फ 5 रुपए, धनतेरस के दिन पांच रुपए का साबुत धनिया खरीद कर ले आएं | इसे आप संभालकर अपने पूजा घर में रख दें |
इस धनिया को आप दिवाली के दिन निकालकर माता लक्ष्मी के सामने रखकर पूजा करें | अगले दिन आप इस धनिया को सुबह के समय गमले या फिर घर के बगीचे में बिखेर दें | ऐसी मान्यता है कि साबुत धनिया से यदि हरा भरा पौधा उग जाता है तो आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थित बढ़िया रहेगी | यदि धनिया का पौधा हरा लेकिन थोडा कमजोर है तो पैसों को लेकर आपकी स्थिति सामान्य रहेगी | पीला और बीमार पौधा या फिर पौधा ना उगना संकेत देता है कि आपको धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |
(17) धनतेरस या दीपावली की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं | ये सबसे अचूक उपाय है |
Atlanta kashyap astrologer

(18) धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और यमदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व है | इस दिन को धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है | धनतेरस पर दक्षिण दिशा में दिया जलाया जाता है | इसके पिछे की कहानी कुछ यूं है, एक दिन दूत ने बातों ही बातों में यमराज से प्रश्न किया कि अकाल मृत्यु से बचने का कोई उपाय है? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए यमदेव ने कहा कि जो प्राणी धनतेरस की शाम यम के नाम पर दक्षिण दिशा में दिया जलाकर रखता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती | इस मान्यता के अनुसार धनतेरस की शाम लोग आँगन में यम देवता के नाम पर दक्षिण दिशा की ओर दीप जलाकर रखते हैं | फलस्वरूप उपासक और उसके परिवार को मृत्युदेव यमराज के कोप से 300% सुरक्षा मिलती है| यदि घर की लक्ष्मी इस दिन दीपदान करें तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है |
(19) पूजा के स्थान पर उत्तर दिशा की तरफ भगवान कुबेर और धन्वन्तरि की मूर्ति स्थापना कर उनकी पूजा करनी चाहिए | इनके साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की पूजा का विधान है | ऐसी मान्‍यता है कि भगवान कुबेर को सफेद मिठाई, जबकि धनवंतरि‍ को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए | क्योंकि धन्वन्तरि को पीली वस्तु अधिक प्रिय है| पूजा में फूल, फल, चावल, रोली, चंदन, धूप व दीप का इस्तेमाल करना फलदायक होता है |
(20) धनतेरस से भाईदूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में रखकर श्री सूक्त का पाठ करने से धन संबंधी तमाम तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं |
(21) इस वर्ष 2020 कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 नवंबर दिन गुरुवर को रात 09 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक है। ऐसे में धनतेरस 13 नवंबर को है। इस बार धनतेरस की पूजा के लिए 30 मिनट का शुभ मुहूर्त है। आपको धनतेरस की पूजा शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम को 05 बजकर 59 मिनट के मध्य कर लेनी चाहिए |

धनतेरस पर धर्म नगरी काशी में माता अन्नपूर्णा भक्तो को दर्शन देती हैं |काशी दुनिया का सबसे पुराना एक मात्र ऐसा शहर है, जिसका 3500 वर्ष पुराना लिखित इतिहास मौजूद है | दीपावली से पहले पड़ने वाले धनतेरस के दिन मां का अनमोल खजाना श्रद्धालुओं में बांटा जाता है | मान्यता है कि माँ के खजाने के पैसे को अगर अपने घर में रखा जाए तो कभी भी धन, सुख और सम्मृद्धि में कमी नहीं होती | माता का खजाना श्रद्धालुओं में इसी दिन बांटा जाता है | इस मंदिर में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह माता का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं |
Atlanta kashyap astrologer

Contact us on whats App No. -   91-9718810791

10 Nov 2020

भोजपुरी सिनेमा के उभरती हुई एक्ट्रेस - प्रगति भट्ट
Pragati Bhatt Actress

भोजपुरी सिनेमा में ऐसा बहुत काम होता है जब कोई एक्ट्रेस इंडस्ट्री में डेब्यू करते ही इंडस्ट्री के स्टार कलाकारों के साथ काम करे. प्रगति भट्ट एक भाग्यशाली एक्ट्रेस है जिन्होंने भोजपुरी फिल्मो में डेब्यू सुपर स्टार एक्टर खेसारी लाल यादव और प्रदीप पांडेय चिंटू के फिल्मो के साथ किया। प्रगति भट्ट ने अपने छोटे और शुरूआती करियर में ही भोजपुरी के दो बड़े फिल्मो में काम किया। उनकी पहली फिल्म है लिट्टी चोखा और दूसरी फिल्म है माई बाबूजी के आशीर्वाद। अपने फ़िल्मी करियर के शुरुवात से प्रगति भट्ट काफी ख़ुश है और आने वाले दिनों में कुछ और बेहतरीन फिल्मो में अभिनय करती हुई नजर आएगी.
Pragati Bhatt Actress

Litti Chokha Actress actreess Pragati Bhatt


Contact us on whats App No. -   91-9718810791